
प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।
डॉ रेड्डीज ने अमेरिका में क्लोरथैलिडोन गोली पेश की है, जो एक अन्य दवा हाइग्रोटॉन का जेनेरिक संस्करण है। इस दवा का इस्तेमाल उच्च रक्तचाप को घटाने के लिए किया जाता है, जिसे अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए से मंजूरी मिली हुई है। बता दें कि हाइग्रोटॉन की अमेरिका में बिक्री सितंबर 2018 तक पिछले करीब एक साल की अवधि में 12.2 करोड़ डॉलर रही है।
हालाँकि इस खबर का डॉ रेड्डीज के शेयर पर सकारात्मक असर नहीं पड़ा है। बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,590.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,590.00 रुपये पर खुल कर 2,549.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 29.20 रुपये या 1.13% की कमजोरी के साथ 2,561.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2018)
Add comment