
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें स्पाइसजेट, टीसीएस, भारत फाइनेंशियल, वोडाफोन आइडिया और एशियन ऑयलफील्ड शामिल हैं।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस कैडिला को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए से एक और नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
वेदांत - राष्ट्रीय हरित अधिकरण की तीन सदस्यीय स्वतंत्र समिति ने वेदांत के स्टरलाइट संयंत्र को बंद किये जाने को अनुचित कहा।
स्पाइसजेट - कंपनी को अजय सिंह को प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
टीसीएस - अमेरिकी जूरी ने भेदभाव मामले में टीसीएस के पक्ष में फैसला दिया।
एशियन ऑयलफील्ड - कंपनी को ओएनजीसी से 27.65 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
आयनॉक्स लीजर - कंपनी ने 250 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 64 लाख शेयर जारी करने को मंजूरी दी।
भारत फाइनेंशियल - कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 में 289 .14 करोड़ रुपये की छठा प्रतिभूति लेनदेन पूरा की।
मोनोटाइप इंडिया - बोर्ड ने कंपनी के निदेशक और सीएफओ के रूप में हर्ष जैन के इस्तीफे को मंजूरी दे दी।
वोडाफोन आइडिया - क्रिसिल ने 6,000 करोड़ रुपये के डिबेंचरों पर कंपनी की रेटिंग घटायी। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment