
देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ब्लॉकबस्टर मॉडल बलेनो (Baleno) की 5 लाख से अधिक इकाइयाँ बेच दी हैं।
मारुति ने बलेनो की 5 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री 38 महीनों में की है, जो एक रिकॉर्ड है। बलेनो की ए2+ सेगमेंट में 27% से अधिक बाजार हिस्सेदारी है। वहीं साल दर साल आधार पर इसकी बिक्री अप्रैल-अक्टूबर अवधि में 20.4% बढ़ी है।
मारुति सुजुकी ने बलेनो को अक्टूबर 2015 में बाजार में पेश किया था। बलेनो मार्च 2017 से प्रमुख 5 सर्वाधिक बिकने वाली कारों में बनी हुई है।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,550.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 7,587.00 रुपये पर खुला है। 7,670.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद सवा 10 बजे के करीब यह 108.00 रुपये या 1.43% की मजबूती के साथ 7,658.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment