आज शुरुआती कारोबार में स्पाइसजेट (Spicejet) के शेयर में करीब 1.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
दरअसल स्पाइसजेट के निदेशक मंडल ने अजय सिंह (Ajay Singh) की प्रबंध निदेशक पद पर पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी। अजय सिंह जनवरी 2015 से स्पाइसजेट प्रबंध निदेशक बने हुए हैं।
वहीं गुरुवार को गुरुग्राम स्थित एयरलाइन ने कहा कि उसने बकाया राशि का भुगतान करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को 20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बैंक गारंटी दे दी है। एएआई ने इसके लिए कंपनी को 30 नवंबर तक की मोहलत दी थी।
बीएसई में स्पाइसजेट का शेयर 80.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 80.90 रुपये पर खुल कर 81.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 11 बजे के करीब यह 0.65 रुपये या 0.81% की मजबूती के साथ 80.80 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 156.25 रुपये और निचला स्तर 60.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment