
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) ने 200 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
कंपनी ने जून 2018 में 10 लाख रुपये प्रति वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 20,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने की योजना का ऐलान किया था। उसी योजना के तहत कंपनी ने 8वीं किस्त में 200 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये हैं।
3 साल 1 महीने की अवधि वाले डिबेंचरों की मैच्योरिटी तिथि (Date of Maturity) 29 दिसंबर 2021 है। इन डिबेंचरों पर जीरो फीसदी कूपन दर है, मगर अंतर्निहित यील्ड 9.25% है।
पूँजी जुटाने की खबर का कंपनी के शेयर पर आज सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 700.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 717.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 725.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 11 बजे के करीब यह 10.85 रुपये या 1.55% की मजबूती के साथ 711.80 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,439.40 रुपये और निचला स्तर 640.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment