गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) के शेयर ने आज एक महीने का शिखर छू लिया है।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में छठा प्रतिभूतिकरण सौदा पूरा करने का ऐलान किया है। इस सौदे की रकम 289.14 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि आरबीआई (RBI) के प्राथमिकता क्षेत्र ऋण दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी की सारी प्रतिभूति प्राथमिकता क्षेत्र व्यवहार के योग्य हैं। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष में कंपनी द्वारा किये गये ऐसे 6 सौदों की रकम 2,842.17 करोड़ रुपये हो गयी है।
इस खबर से भारत फाइनेंशियल के शेयर को सहारा मिला। बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 1,030.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,030.10 रुपये पर खुल कर 1,058.95 रुपये के एक महीने के शिखर तक चढ़ा। हालाँकि इसके बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखी गयी। साढ़े 12 बजे के करीब यह सपाट 1,030.25 रुपये पर है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,248.65 रुपये और निचला स्तर 824.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2018)
Add comment