
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की नवंबर बिक्री में 0.7% की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है।
पिछले साल नवंबर में 1,54,600 इकाई के मुकाबले कंपनी की बिक्री इस वर्ष समान महीने में 1,53,539 इकाई रह गयी। इसमें मारुति की घरेलू बिक्री 1,45,300 इकाई से 0.5% बढ़ कर 1,46,018 इकाई और निर्यात 9,300 इकाई से 19.1% घट कर 7,521 इकाई रह गया।
मारुति की यात्री कारों की बिक्री 1,07,660 इकाई से 1.2% घट कर 1,06,325 इकाई रह गयी, जबकि उपयोगिता वाहन बिक्री 23,072 इकाई के मुकाबले 1.9% की बढ़त के साथ 23,512 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में शुक्रवार को मारुति सुजुकी का शेयर 114.60 रुपये या 1.52% की बढ़ोतरी के साथ 7,664.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर मारुति सुजुकी की बाजार पूँजी 2,31,532.28 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 10,000.00 रुपये और निचला स्तर 6,501.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2018)
Add comment