
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और बायोकॉन शामिल हैं।
टाटा मोटर्स - कंपनी की नवंबर बिक्री 4% की गिरावट के साथ 50,470 इकाई रह गयी।
मारुति सुजुकी - मारुति की नवंबर बिक्री 1.54 लाख इकाइयों के मुकाबले 0.7% घट कर 1.53 लाख इकाई रह गयी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा की नवंबर बिक्री साल दर साल आधार पर 17% बढ़ कर 45,101 इकाई रह गयी।
एस्कॉर्ट्स - कंपनी ने नवंबर 2018 में साल दर साल आधार पर 56.4% अधिक 8,005 वाहन बेचे।
एसएमएल इसुजु - कंपनी की नवंबर बिक्री 1% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 688 इकाई रही।
आयशर मोटर्स - आयशर मोटर्स की नवंबर कारोबारी वाहन बिक्री 4,916 इकाई से घट कर 4,720 इकाई रह गयी।
अतुल ऑटो - प्रमुख तिपहिया वाहन निर्माता अतुल ऑटो की नवंबर बिक्री में वार्षिक आधार पर 12.60% की बढ़त हुई है।
हीरो मोटोकॉर्प - हीरो मोटोकॉर्प की नवंबर बिक्री 6,05,270 इकाई से बढ़ कर 6,10,252 इकाई रही।
मर्क - कंपनी ने प्रॉक्टर ऐंड गैंबल को उपभोक्ता स्वास्थ्य व्यवसाय की बिक्री पूरी की।
सन फार्मा - सेबी कंपनी के खिलाफ एक अंदरूनी व्यापारिक मामला फिर से खोल सकती है।
बायोकॉन - कंपनी को यूरोपीय यूनियन स्वास्थ्य नियामक से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)
Add comment