नवंबर 2018 में साल दर साल आधार पर प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की कुल बिक्री में 25% की बढ़ोतरी हुई।
नवंबर 2017 के मुकाबले कंपनी की कुल वाहन बिक्री 3,26,458 इकाई से 25% बढ़ कर 4,06,930 इकाई और कुल मोटरसाइकिल बिक्री 2,63,970 इकाई से 31% बढ़ कर 3,46,544 इकाई रही। हालाँकि इसकी कारोबारी वाहन बिकवाली 62,488 इकाई से 3% घट कर 60,386 इकाई रह गयी।
सालाना आधार पर ही बजाज ऑटो घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री 1,41,948 इकाई के मुकाबले 45% अधिक 2,05,259 इकाई और मोटरसाइकिल निर्यात 1,22,022 इकाई के मुकाबले 31% की वृद्धि के साथ 1,41,285 इकाई रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,736.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,752.00 रुपये पर खुला। सवा 10 बजे के करीब बजाज ऑटो के शेयरों में 3.15 रुपये या 0.12% की बढ़त के साथ 2,739.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)
Add comment