सीमेंट निर्माता इंडिया सीमेंट्स (India Cements) ने खनन कंपनी स्प्रिंगवे माइनिंग (Springway Mining) की 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है।
कंपनी ने अक्टूबर में स्प्रिंगवे माइनिंग की पूरी हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया था। 182.89 करोड़ रुपये के सौदे के तहत इंडिया सीमेंट्स स्प्रिंगवे माइनिंग का अधिग्रहण कई चरणों में करेगी।
इस खरीदारी के जरिये इंडिया सीमेंट्स ने मध्य प्रदेश में एक सीमेंट संयंत्र स्थापित करने की योजना बनायी है। हालाँकि इस सकारात्मक खबर का इंडिया सीमेंट्स के शेयर पर आज कोई असर नहीं दिख रहा है।
बीएसई में इंडिया सीमेंट्स का शेयर 97.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 99.00 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। 10 बजे के करीब यह 1.15 रुपये या 1.18% की कमजोरी के साथ 96.05 रुपये के भाव पर है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 205.90 रुपये और निचला स्तर 80.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)
Add comment