रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी सावन मीडिया (Saavn Media) ने जियोसावन (JioSaavn) नाम से एक नयी ऐप्प पेश की है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मार्च 2018 में म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा कंपनी सावन का अधिग्रहण किया था। जियोसावन सभी ऐप्प स्टोरों पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। साथ ही उपभोक्ता जियो ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर जियोफोन पर भी इसका आनंद उठा सकते है।
नयी पेशकश के साथ ही जियो अपने उपभोक्ताओं को प्रीमियम सावन-प्रो का 90 दिन के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन देगी, जो इसका प्रीमियम उत्पाद है। उपभोक्ता नयी ऐप्प के माध्यम से अपनी निजी प्लेलिस्ट बनाने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस ऐप्प में 4.5 करोड़ से ज्यादा गाने हैं, जिसमें कुछ विशेष तौर पर शामिल किये गये हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,156.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सपाट 1,157.00 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद कंपनी का शेयर अभी तक के लगभग पूरे सत्र में दबाव में रहा है। 2.20 बजे के करीब रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5.30 रुपये या 0.46% की गिरावट के साथ 1,151.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,328.75 रुपये और निचला स्तर 861.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)
Add comment