
एलआईसी (LIC) के आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) में 51% हिस्सेदारी खरीदने के खुले प्रस्ताव में सरकार शामिल नहीं होगी।
यह घोषणा आईडीबीआई बैंक ने ही की है। बैंक को इस संबंध में केंद्र सरकार से एक पत्र भी मिला है।
खबरों के अनुसार बैंक के 51% में से 26% शेयर एलआईसी खुले प्रस्ताव के जरिये खरीदेगी, जो 03 दिसंबर को खुल कर 14 दिसंबर को बंद होगा। इस सौदे में एलआईसी 61.73 रुपये प्रति के भाव पर बैंक को 12,602 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। गौरतलब है कि 51% शेयर जारी करने के बाद आईडीबीआई बैंक की अधिकृत पूँजी 8,000 करोड़ रुपये से बढ़ कर 15,000 करोड़ रुपये की हो जायेगी।
बीएसई में आईडीबीआई बैंक का शेयर 59.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 59.80 रुपये पर खुला। बैंक का शेयर करीब सवा 1 बजे तक दबाव में रहा, जिसके बाद इसमें मजबूती देखने को मिली। अंत में यह 0.30 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 59.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)
Add comment