प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) के शेयर भाव में 7% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक कोयला घोटाला मामले में जाँच के दौरान कंपनी की 117.09 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है। यह मामला छत्तीसगढ़ में 2008 में फतेहपुर कोयला ब्लॉक आवंटन का है।
खबर है कि ईडी के मुताबिक प्रकाश इंडस्ट्रीज ने 17 नवंबर, 2007 को बीएसई को कोयला ब्लॉक आवंटन के संबंध में भी गलत जानकारी दी थी। कोयला ब्लॉक को असल में 6 फरवरी, 2008 को प्रकाश इंडस्ट्रीज और एसकेएस इस्पात को संयुक्त रूप से आवंटित किया गया था। उस समय गलत जानकारी के कारण प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर भाव में भी काफी बढ़ोतरी हुई थी।
आज आयी नकारात्मक खबर से प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर काफी प्रभावित हुआ है। बीएसई में कंपनी का शेयर 92.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 88.00 रुपये पर खुल कर 83.10 रुपये के निचले भाव तक गिरा। सवा 11 बजे के करीब कंपनी का शेयर 6.85 रुपये या 7.39% की कमजोरी के साथ 85.80 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)
Add comment