
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के नवंबर उत्पादन में 12.6% की गिरावट दर्ज की गयी है।
नवंबर 2017 में 1,55,568 वाहनों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में मारुति ने 1,35,946 वाहनों का उत्पादन किया। इनमें कॉम्पैक्ट वाहनों का उत्पादन 74,242 इकाई के मुकाबले 11.5% घट कर 65,736 इकाई रह गया। वहीं कंपनी के कुल यात्री वाहन उत्पादन में 12.9%, मध्य आकार वाहनों के उत्पादन में 65.9% और ऑल्टो तथा वेगन-आर जैसे छोटे वाहनों के उत्पादन में 22.9% की गिरावट दर्ज की गयी।
हालाँकि मारुति सुजुकी का हल्के कारोबारी वाहनों का उत्पादन 1,565 इकाई से 14.8% बढ़ कर 1,797 इकाई रहा। मारुति के उपयोगिता वाहन के उत्पादन में 0.5% और वैन में 2.5% की बढ़ोतरी हुई है।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर आज कमजोर स्थिति में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 7,724.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 7,704.80 रुपये पर खुला। साढ़े 10 बजे के बाद मारुति के शेयरों में जोरदार बिकवाली हुई, जिससे यह 7,617.70 रुपये के निचले भाव तक गिरा। 2 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 103.75 रुपये या 1.34% की गिरावट के साथ 7,621.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2018)
Add comment