
प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जनवरी 2019 से अपने कई मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने जा रही है।
मारुति के मुताबिक पिछले एक साल में कमोडिटी की कीमतों में बढत और विदेशी मुद्रा आदि वजहों का कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इसलिए कंपनी ने अतिरिक्त लागत का कुछ भार उपभोक्ताओं पर डालने के लिए अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है।
हालाँकि कौन-कौन से मॉडलों पर कितने दाम बढ़ेंगे मारुति ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है। इस समय मारुति की एंट्री-लेवल ऑल्टो800 की कीमत 2.53 लाख रुपये और प्रीमियम क्रॉसओवर एस-क्रॉस की कीमत 11.45 लाख रुपये है।
इस बीच बाजार में भारी गिरावट के बीच मारुति सुजुकी का शेयर भी दबाव में है। बीएसई में मारुति का शेयर 7,559.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 7,467.00 रुपये पर खुल कर 7,372.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। सवा 10 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 208.55 रुपये या 2.76% की गिरावट के साथ 7,351.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)
Add comment