सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) जजपुर सीमेंट्स (Jajpur Cements) और सतगुरु सीमेंट्स (Satguru Cements) में हिस्सेदारी खरीदेगी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने ओडिशा में स्थित जजपुर सीमेंट्स की 100% और इंदौर की सतगुरु सीमेंट्स की 65% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
प्रस्ताव के तहत 426 करोड़ रुपये की लागत से अपशिष्ट ताप रिकवरी बिजली संयंत्र और 10 लाख टन क्षमता वाले ग्रीन फील्ड सीमेंट उत्पादन संयंत्र की स्थापना के लिए सागर सीमेंट्स सतगुरु सीमेंट्स में 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
वहीं 308 करोड़ रुपये की लागत से जजपुर में 15 लाख टन क्षमता वाली ग्रीन फील्ड ग्रिंडिंग इकाई स्थापित करने और 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी जजपुर सीमेंट्स में कई चरणों में 108 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इन दोनों परियोजनाओं को मार्च 2021 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
उधर बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर 674.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 694.45 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में हरे निशान में बरकरार है। सवा 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 8.00 रुपये या 1.19% की वृद्धि के साथ 682.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2018)
Add comment