
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की नवंबर बिक्री में साल दर साल आधार पर गिरावट आयी है।
कंपनी ने नवंबर 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 8% कम 48,160 गाड़ियाँ बेचीं। हालाँकि इनमें जेगुआर की बिक्री 8.9% की बढ़त के साथ 14,909 इकाई रही, मगर लैंड रोवर की बिक्री 14.0% घट कर 33,251 इकाई रह गयी।
क्षेत्र के लिहाज से देखें तो लैंड रोवर मॉडलों की बेहतर बिकवाली के सहारे उत्तरी अमेरिका में कंपनी के वाहनों की बिक्री में 18.1% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं यूके में 3.2% और यूरोप में भी 5.6% की बढ़त दर्ज की गयी। मगर मुश्किल बाजार स्थितियों के कारण चीन में जेगुआर लैंड रोवर की बिक्री में 50.7% की गिरावट दर्ज की गयी, जिससे कंपनी की कुल बिक्री काफी प्रभावित हुई।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर गुरुवार के 162.40 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 162.60 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच यह 164.20 रुपये तक ऊपर चढ़ा, जबकि 160.75 रुपये तक नीचे की ओर फिसला। सवा 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.45 रुपये या 0.28% की हल्की बढ़ोतरी के साथ 162.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2018)
Add comment