स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयरधारकों ने शेयर बिकवाली के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को हरी झंडी दिखा दी है।
मुम्बई में हुई बैंक के शेयरधारकों की आम बैठक में पूँजी जुटाने के लिए विशेष प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव में जिन तरीकों से शेयर जारी किये जाने का प्रावधान है, उनमें क्यूआईपी, अमेरिकी डिपॉजिटरी सिस्टम (एडीआर) और ग्लोबल डिपोजिटरी सिस्टम (जीडीआर) शामिल हैं।
दूसरी तरफ शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर अधिकतर समय दबाव में रहा। सत्र के अंत में यह 0.35 रुपये या 0.13% की गिरावट के साथ 275.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 334.80 रुपये और न्यूनतम भाव 232.00 रुपये पर रहा है। इस समय बैंक की बाजार पूँजी 2,45,783.14 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2018)
Add comment