प्रमुख दवा कंपनी जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) को अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके रुड़की में स्थित संयंत्र के लिए चार टिप्पणियाँ (Observations) जारी की हैं।
यूएसएफडीए ने कंपनी के इस सयंत्र का निरीक्षण अगस्त 2018 में किया था। कंपनी को 4 टिप्पणियों सहित फॉर्म 483 सौंपा गया है।
बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनियों को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
यूएसएफडीए ने जुबिलेंट लाइफ के रुड़की संयंत्र को "आधिकारिक कार्रवाई सूचित" वर्गीकृत किया है, जिससे इस संयंत्र में तैयार होने वाले उत्पादों के लिए कंपनी को अमेरिकी औषधि नियामक से मंजूरी नहीं मिलेगी।
इस खबर का कंपनी के शेयर पर भी नकारात्मक असर पड़ा। बीएसई में जुबिलेंट लाइफ का शेयर 790.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 769.50 रुपये पर खुला। लाल निशान में शुरुआत के बाद यह दबाव में ही है और अभी तक हरे निशान में नहीं आ सका है। करीब साढ़े 11 बजे जुबिलेंट फूडवर्क्स 36.40 रुपये या 4.60% की कमजोरी के साथ 754.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment