
देश की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 5 लाख से अधिक सीएनजी वाहनों की बिक्री दर्ज की है।
मारुति के अनुसार इसकी सात सीएनजी गाड़ियों में से वेगनआर सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा। गौरतलब है कि 2018 में अप्रैल-नवंबर के दौरान मारुति की कुल बिक्री में इसके सीएनजी वाहनों का योगदान करीब 15% रहा।
वित्त वर्ष 2018-19 में अभी तक मारुति सुजुकी ने 26 नये शहरों में अपने सीएनजी वाहन उपलब्ध किये हैं। दिल्ली-एनसीआर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, यूपी और पंजाब के 150 से अधिक शहरों में मारुति के सीएनजी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
इस समय मारुति के जो मॉडल सीएनजी वेरिएंट के साथ उपलब्ध हैं, उनमें ऑल्टो 800, ऑल्टो के-10, वेगनआर, सिलेरियो, डिजायर, ईको और सुपर कैर्री मॉडल्स शामिल हैं।
इस बीच मारुति के शेयर का रुख कमजोर शुरुआत के बाद ऊपर की ओर है। बीएसई में मारुति का शेयर 7,314.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज गिरावट के साथ 7,211.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 7,387.35 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे मारुति के शेयरों में 42.55 रुपये या 0.58% की वृद्धि के साथ 7,356.65 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment