जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
खबरों के अनुसार अबू धाबी स्थित प्रमुख एनआरआई (NRI) व्यवसायी और लूलू ग्रुप इंटरनेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक यूसुफ अली (Yousuf Ali) जेट एयरवेज में हिस्सेदारी खरीदने के एक प्रस्ताव से पीछे हट गये हैं। खबर है कि करीब 2 हफ्ते पहले जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने निवेश प्रस्ताव के साथ अबू धाबी में यूसुफ से मुलाकात की थी।
खबर के मुताबिक यूसुफ अली की विमानन कंपनी में निवेश करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी और इसलिए उन्होंने विनम्रतापूर्वक प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इससे पहले जेट एयरटेल की कई संभावित निवेशकों के साथ बातचीत की खबरें आती रही हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 276.20 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज गिरावट के साथ 262.45 रुपये पर खुल कर 259.50 रुपये के निचले भाव तक गिरा। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 15.35 रुपये या 5.56% की गिरावट के साथ 260.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment