खबरों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने बढ़ते दूरसंचार और मनोरंजन कारोबार को संभालने के लिए सात नयी सहायक कंपनियाँ शुरू की हैं।
डेन और हैथवे केबल नेटवर्क्स के साथ सौदा पूरे होने के करीब एक महीने बाद रिलायंस ने नयी कंपनियाँ शुरू की हैं। इन सहायक कंपनियों में जियो कंटेंट डिस्ट्रिब्यूशन (Jio Content Distribution), जियो इंटरनेट डिस्ट्रिब्यूशन (Jio Internet Distribution), जियो टेलीविजन डिस्ट्रिब्यूशन (Jio Television Distribution), जियो केबल ऐंड ब्रॉडबैंड (Jio Cable and Broadband, जियो फ्यूचरिस्टिक डिजिटल (Jio Futuristic Digital), जियो डिजिटल डिस्ट्रिब्यूशन (Jio Digital Distribution) और जियो डिजिटल केबलको (Jio Digital Cableco) शामिल हैं।
ये कंपनियाँ ब्रॉडबैंड इंटरनेट, ब्रॉडकास्टिंग, वायरलेस, डेटा ऐंड होस्टिंग सर्विसेज, केबल सर्विसेज डिस्ट्रिब्यूशन, वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल और वीडियो ऑन डिमांड कारोबार संभालेंगी।
अक्टूबर में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डेन नेटवर्क्स की 66% और हेथवे केबल की 51.3% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था, जिससे कंपनी के नेटवर्क में काफी बढ़ोतरी हुई।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,133.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 1,112.65 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज दबाव में ही है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 42.25 रुपये या 3.73% की कमजोरी के साथ 1,091.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment