
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के बाद अब इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर बॉन्ड जारी किये हैं।
इंडियन ओवरसीज बैंक ने 10 वर्षीय बॉन्ड जारी करके 300 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है, जिन पर 11.70% की दर से ब्याज दिया जायेगा। बता दें कि इन बॉन्डों पर 5 वर्ष की समाप्ति या इसके बाद हर कूपन भुगतान तिथि पर कॉल ऑप्शन (बिक्री का विकल्प) है।
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10 लाख रुपये प्रति वाले बॉन्ड जारी करके 971.50 करोड़ रुपये जुटाये थे, जिन पर 8.42% की कूपन दर है। बैंक ऑफ बड़ौदा का बॉन्ड इश्यू एक दिवसीय था, जो कि 06 दिसंबर को खुल कर उसी दिन बंद हुआ।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 14.04 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 14.00 रुपये के स्तर पर खुला। बैंक का शेयर आज एक सीमित दायरे में रहा है। करीब सवा 3 बजे बैंक के शेयरों में 0.04 रुपये या 0.28% की मामूली कमजोरी के साथ 14.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2018)
Add comment