
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर भाव में 2% से ज्यादा की गिरावट दिख रही है।
आरबीआई गवर्नर के इस्तीफे और पाँच राज्यों के चुनाव नतीजों के बीच आज शेयर बाजार दबाव में है, जिससे आईसीआईसीआई बैंक का शेयर भी कमजोर स्थिति में है।
बैंक के कार्यकारी निदेशकों की समिति की कल हुई बैठक में घरेलू बाजार में लंबी अवधि के बॉन्ड जारी करके पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इन बॉन्डों को एक या अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी किया जायेगा।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 346.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 338.00 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे बैंक का शेयर 7.65 रुपये या 2.21% की गिरावट के साथ 338.70 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 375.25 रुपये तक चढ़ा और 256.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)
Add comment