सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) का शेयर आज सुबह से मजबूत स्थिति में है।
बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद सिटी यूनियन बैंक का शेयर हरे निशान में बना हुआ है। बैंक ने अपनी एक नयी शाखा का शुभारंभ किया, जो चेन्नई में स्थित है। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 611 हो गयी है। नयी शाखा खुलने की खबर से बैंक के शेयर को आज सहारा मिलता दिख रहा है।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर गुरुवार के 178.25 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 179.55 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद बैंक का शेयर अभी तक के कारोबार में 180.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके एक महीने के शिखर (181.35 रुपये) के काफी करीब है।
करीब पौने 1 बजे बैंक के शेयरों में 1.05 रुपये या 0.59% की मजबूती के साथ 179.30 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 13,122.75 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 207.15 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 134.35 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)
Add comment