आज मैक्स इंडिया (Max India) का शेयर 20% की जोरदार उछाल के साथ ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया।
खबरों के अनुसार मैक्स इंडिया अपने स्वास्थ्य बीमा कारोबार की बिक्री कर सकती है। खबर है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ मैनेजर्स मैक्स इंडिया की मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में पूरी 51% हिस्सेदारी खरीदने के करीब है।
इस खबर के संबंध में बीएसई ने मैक्स इंडिया से स्पष्टीकरण माँगा था, जिसके जवाब में कंपनी ने फिलहाल ऐसे किसी सौदे के होने से इंकार किया है। हालाँकि इस खबर के कारण कल और आज मैक्स इंडिया के शेयरों में जबरदस्त कारोबार देखने को मिला। आज मैक्स इंडिया का शेयर ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।
बीएसई में मैक्स इंडिया का शेयर गुरुवार के 66.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 68.10 रुपये पर खुला। हल्की बढ़त के साथ खुल कर कंपनी के शेयर का रुख ऊपर की ओर रहा। 2.30 बजे के आस-पास ऊपरी सर्किट पर पहुँचने के बाद कारोबार बंदी के समय भी यह 13.95 रुपये या 19.99% की बढ़ोतरी के साथ 80.15 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,151.40 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)
Add comment