खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वेदांत, एनटीपीसी, विप्रो, टाटा स्पॉन्ज और कैडिला हेल्थकेयर शामिल हैं।
वेदांत - कंपनी को एनसीएलटी से तमिलनाडु संयंत्र फिर से चालू करने के लिए मंजूरी मिली।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस को यूएसएफडीए से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिली।
टाटा स्पॉन्ज - कंपनी को ऋण सीमा बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
विप्रो - विप्रो ने सैक्सो बैंक के साथ हाथ मिलाया।
एनटीपीसी - एनटीपीसी ने 720 मेगावाट क्षमता वाला बरौनी ताप विद्युत संयंत्र अधिग्रहित किया।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग - महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्प ने कंपनी दिये ठेके रद्द किये।
त्रिवेणी टर्बाइन - कंपनी की बायबैक समिति शेयरों की वापस खरीद के लिए 28 दिसंबर को योग्य शेयरधारकों के नाम सुनिश्चित करेगी।
सिक्योरिटी ऐंड इंटेलिजेंस - यूनिक डिटेक्टिव में 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी ने समझौता किया।
फ्यूचर कंज्यूमर - कंपनी ने अमर चित्र कथा में अपनी हिस्सेदारी 44.39 करोड़ रुपये में बेच दी।
एचपीएल इलेक्ट्रिक - कंपनी ने 85 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पेपर जारी किये। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)
Add comment