देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल प्लेटिना का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।
प्लेटिना 110 नामक नयी मोटरसाइकिल की कीमत 49,197 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। कंपनी ने नयी प्लेटिना में 115 सीसी का एयर कूल्ड डीटीएस-आई इंजन दिया है, जो 8.6 पीएस और 9.81 एनएम की ऊर्जा पैदा करता है। ट्यूबलेस टायर वाली प्लेटिना 110 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है। इसके टायर 100 सीसी वाले दोपहिया वाहनों में सबसे बड़े और मोटे हैं।
नयी प्लेटिना में 11 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है। इसमें बजाज डिस्कवर 110 की तरह ही अलॉय व्हील्स मौजूद हैं। प्लेटिना 110 में सबसे शानदार फीचर सीबीएस (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) माना जा रहा है, जिसे बजाज ऑटो ने एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर पेश किया है।
उधर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,824.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 2,830.00 रुपये पर खुल कर सत्र के मध्य में 2,850.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि इसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3,472.60 रुपये है। अंत में यह 15.50 रुपये या 0.55% की मजबूती के साथ 2,840.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 82,186.02 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2018)
Add comment