मैक्स इंडिया (Max India) के शेयर भाव में 5% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
खबर है कि कंपनी के प्रमोटरों ने 1.93 करोड़ वारंटों को करीब 300 करोड़ रुपये में शेयरों में परिवर्तित न करने का फैसला लिया है। मैक्स इंडिया के प्रमोटरों ने यह निर्णय कंपनी के शेयर का मौजूदा भाव कम होने के कारण लिया।
गौरतलब है कि मैक्स इंडिया की एक प्रमोटर समूह इकाई ने जून 2017 में परिवर्तनीय वारंटों के लिए आवेदन किया था। उस समय कंपनी के शेयर की कीमत 154.50 रुपये थी। प्रमोटरों ने कहा कि वे शेयर की 154.76 रुपये कीमत पर वारंटों को परिवर्तित करेंगे।
बीएसई में मैक्स इंडिया का शेयर 79.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 79.20 रुपये पर खुल कर करीब साढ़े 10 बजे तक लगातार ऊपर चढ़ा। इसके बाद कंपनी के शेयर भाव में मामूली गिरावट आयी। करीब 12 बजे मैक्स इंडिया के शेयरों में 4.00 रुपये या 5.04% की बढ़ोतरी के साथ 83.40 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,238.63 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)
Add comment