गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) का शेयर हल्के दबाव में दिख रहा है।
कंपनी के शेयर में सुबह से सीमित दायरे में उठापटक देखने को मिली है। हालाँकि राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने वोरा सोप्स (Vora Soaps) के गोदरेज इंडस्ट्रीज के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। सकारात्मक खबर के बावजूद गोदरेज इंडस्ट्रीज में स्थिरता नहीं है। हालाँकि इससे पिछले लगातार कारोबार सत्रों में गोदरेज इंडस्ट्रीज के शेयर में मजबूती दर्ज की गयी।
बीएसई में गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 538.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 537.20 रुपये पर खुला। शुरुआत में 542.00 रुपये तक चढ़ने के बाद से शेयर में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। करीब सवा 12 बजे गोरदरेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.35 रुपये या 0.25% की हल्की गिरावट के साथ 537.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 14.5% की मजबूती आयी है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)
Add comment