दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) की सहायक कंपनी डीबीएल चंडीखोल भद्रक हाईवेज (DBL Chandikhole Bhadrak Highways) को 1,522 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका एनएचएआई (NHAI) से ओडिशा में एनएच-5 (नया एनएच-16) के चंडीखोल-भद्रक भाग की 74.500 किमी लंबी सड़क की 6-लेनिंग के लिए प्राप्त हुआ, जिसकी निर्माण अवधि 30 महीने है।
दूसरी ओर बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 427.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 417.00 रुपये पर खुला। दबाव में रहने के बाद करीब पौने 12 बजे शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई और यह 437.40 रुपये के शिखर तक चढ़ा। सवा 3 बजे के आस-पास बजे कंपनी के शेयरों में 1.85 रुपये या 0.43% की बढ़ोतरी के साथ 429.55 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 1,248.35 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 365.40 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)
Add comment