जे.कुमार इन्फ्रा (J.Kumar Infra) के शेयर ने आज एक महीने का शिखर छू लिया।
कल भी यह 19% से ज्यादा की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ था। दरअसल जे.कुमार को जेएम म्हात्रे के साथ संयुक्त उद्यम में एनएचएआई (NHAI) से 1,349 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ठेके के तहत दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे की 0.800 किमी से 5.300 किमी तक का निर्माण किया जाना है। इसी खबर के सहारे जे.कुमार के शेयर भाव में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रही है।
बीएसई में जे.कुमार का शेयर 137.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 142.05 रुपये पर खुला। शुरुआत में ही यह 151.85 रुपये तक उछला, जो इसके एक महीने का शिखर है। हालाँकि इसके बाद जे.कुमार के शेयरों में मुनाफावसूली के लिहाज से बिकवाली देखने को मिली, मगर फिर भी यह मजबूत स्थिति में है। पौने 12 बजे के आस-पास जे.कुमार के शेयरों में 3.60 रुपये या 2.62% की मजबूती के साथ 141.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)
Add comment