
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बॉश, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और कोल इंडिया शामिल हैं।
बॉश - कंपनी कर्नाटक के बिदाडी संयंत्र में विनिर्माण संचालन रोकेगी।
बजाज इलेक्ट्रिकल्स - आईसीआरए ने कंपनी के 500 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों के लिए ए1+ रेटिंग दोहराई।
भारती एयरटेल - कंपनी ने वित्त जुटाने के विकल्पों का मूल्यांकन करने के लिए निदेशकों की विशेष समिति का गठन किया है।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज - कंपनी और क्लाउडफाइ दूरसंचार प्रदाताओं के लिए 5जी नेटवर्क लायेंगी।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी ने गुरुग्राम में दो कार्यालय संपत्तियों में 50% हिस्सेदारी बेचने के लिए ब्लैकस्टोन ग्रुप के साथ सौदा किया।
जेएसडब्लू स्टील - जेएसडब्लू स्टील वर्धमान इंडस्ट्रीज में 63.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इंडियन ह्यूम पाइप - कंपनी को 502.89 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
पीएफसी - बोर्ड ने आरईसी में भारत सरकार की पूरी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी।
कोल इंडिया - कंपनी 7.25 रुपये प्रति शेयर की दर से वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए अंतरिम लाभांश का भुगतान करेगी।
विजया बैंक - विलय के सरकारी फैसले के खिलाफ 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस हड़ताल करेंगी।
इन्फोसिस - कंपनी ने 01 मार्च 2019 से निलंजन रॉय को सीएफओ नियुक्त किया। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment