ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) अपने कर्मियों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 5 करोड़ शेयर जारी करने जा रहा है।
पीएसयू बैंक को इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी भी मिल गयी है। हालाँकि कर्मचारियों को किस भाव पर शेयर आवंटित किये जायेंगे, वो अभी बैंक का बोर्ड या समिति तय करेगी।
गौरतलब है कि पूँजी जुटाने के लिए एक साधन के अलावा कर्मचारियों को बेहतर प्रोत्साहन (Incentives) और अनुभवी लोगों को बनाये रखने के लिए मार्च 2017 में सरकार ने बैंकों को अपने कर्मचारियों को स्टॉक विकल्प प्रदान करने की अनुमति दे दी थी।
बता दें कि इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक सहित कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अपने कर्मचारियों को शेयर जारी करके धन जुटाने की नयी योजना का लाभ उठाया है।
सिंडिकेट बैंक ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों को 30 करोड़ नये शेयर आवंटित करके 500 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का शेयर 0.50 रुपये या 0.53% की हल्की कमजोरी के साथ 93.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 5,894.23 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 136.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 58.10 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2018)
Add comment