खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी एंटरप्राइजेज, स्ट्राइड्स फार्मा और यूनिकेम लैब शामिल हैं।
हिमाचल फ्यूचरिस्टिक कम्युनिकेशंस - कंपनी को एलऐंडटी से 148 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
फोर्टिस हेल्थकेयर - बाजार नियामक ने सिंह ब्रॉदर्स और अन्य को 3 महीने के भीतर ब्याज के साथ 403 करोड़ रुपये चुकाने का आदेश दिया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी ने वक्त होल्डिंग्स में 5.56% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया।
ईपीसी इंडस्ट्रीज - बोर्ड ने कंपनी का नाम ईपीसी इंडस्ट्रीज से महिंद्रा ईपीसी इरिगेशन करने की मंजूरी दी।
यूनिकेम लैब - कंपनी को प्रैमिपेक्सोल डाइहाइड्रोक्लोराइड गोली के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी ने नयी सहायक इकाई शुरू की।
स्ट्राइड्स फार्मा साइंस - इंडिया लाइफ साइंसेज फंड III ने स्ट्राइड्स के साथ साझेदारी की है।
हिंदुजा ग्लोबल सॉल्युशंस - सहायक कंपनी एचजीएस एक्सिसप्वाइंट हेल्थ ने कई अमेरिकी नर्स सलाह लाइन सेवा अनुबंधों की बिक्री के लिए निश्चित समझौते किये हैं।
स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया - रुमा नागरथ को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग - रेल विकास निगम ने कंपनी को दिया ठेका रद्द किया।
ल्युमैक्स ऑटो - ल्युमैक्स ऑटो ने कंपनी और ल्युमैक्स डीते ऑटो इंडस्ट्रीज के बीच विलय की एक योजना को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Add comment