खबरों के अनुसार वेदांत (Vedanta) मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय (Supereme Court) जाने की तैयार कर रही है।
वेदांत एनीजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) के कंपनी के तूतीकोरिन संयंत्र को फिर से खोलने के फैसले को लागू करवाने के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल करेगी। मद्रास उच्च न्यायालय ने मामले पर नोटिस जारी करते हुए इस पर सुनवाई की अगली तारीख 21 जनवरी रखी है।
मद्रास उच्च न्यायालय ने एनजीटी के आदेश के खिलाफ याचिका दायर करने के प्रस्ताव पर तमिलनाडु सरकार से भी 21 जनवरी तक अपना रुख साफ करने कहा है।
साथ ही अदालत ने वेदांत के संयंत्र को दोबारा खोलने पर भी रोक लगा दी।
इससे पहले एनजीटी ने कंपनी को तूतीकोरिन संयंत्र फिर से चालू करने की मंजूरी दे दी थी। साथ ही एनजीटी ने तमिलनाडु प्रदूषण बोर्ड को निर्देश दिया था कि आदेश की तारीख से 3 सप्ताह के भीतर मंजूरी का नया आदेश और संचालन के लिए बिजली की आपूर्ति बहाल करने का ऑर्डर दे। इस संयंत्र के नवीनीकरण पर वेदांत की आगामी 3 साल में 100 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है।
बीएसई में वेदांत का शेयर 200.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 198.10 रुपये पर खुल कर शुरू से ही दबाव में है। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 1.90 रुपये या 0.95% की गिरावट के साथ 198.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 73,693.42 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में वेदांत का शेयर 355.70 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 190.05 रुपये की तलहटी तक फिसला है। (शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2018)
Add comment