मैक्स इंडिया (Max India) अपनी संयुक्त उद्यम कंपनी मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) में 50% हिस्सेदारी बेचने जा रही है।
कंपनी ने इसके लिए प्राइवेट इक्विटी (Private Equity) फर्म केकेआर (KKR) द्वारा समर्थित हॉस्पिटल प्रबंधन कंपनी रैडिएंट लाइफ (Radiant Life) के साथ समझौता किया है। सौदे के तहत रैडिएंट लाइफ दक्षिण अफ्रीका में स्थित हॉस्पिटल कंपनी लाइफ हेल्थकेयर इंटरनेशनल (Life Healthcare International) की मैक्स हेल्थकेयर में 49.7% हिस्सेदारी खरीदेगी, जिसके बाद रैडिएंट की स्वास्थ्य सेवा संपत्तियों का मैक्स हेल्थकेयर में विलय हो जायेगा।
परिणामस्वरूप केकेआर और रैडियंट के प्रमोटर अभय सोई की मैक्स हेल्थकेयर में बहुमत हिस्सेदारी होगी। 2000 में शुरू हुई मैक्स हेल्थकेयर, मैक्स इंडिया और लाइफ हेल्थकेयर के बीच एक बराबर हिस्सेदारी वाली कंपनी है। इसमें प्रत्येक की 49.7% हिस्सेदारी है।
दूसरी तरफ बीएसई में सोमवार को मैक्स इंडिया का शेयर 3.65 रुपये या 4.32% की कमजोरी के साथ 80.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,168.84 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 132.95 रुपये और तलहटी 55.00 रुपये के भाव पर रही है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2018)
Add comment