
खबरों के अनुसार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) गुरुग्राम में स्थित अपने संयंत्र को स्थानांतरित करेगी।
मारुति इसके लिए हरियाणा में 700 एकड़ जमीन की तलाश भी कर रही है। खबर है कि मारुति के पास अपने मानेसर संयंत्र में 700 एकड़ जमीन है और गुरुग्राम संयंत्र को स्थानांतरित करने के लिए इसे इतनी ही जमीन चाहिए। हालाँकि अभी संयंत्र के स्थानांतरण के लिए कोई निश्चित अवधि कंपनी की ओर से जारी नहीं की गयी है।
खबरों के मुताबिक मारुति गुरुग्राम में ट्रैफिक की समस्याओं के चलते वहाँ से संयंत्र हटाना चाहती है। क्योंकि भारी ट्रैफिक के चलते कच्चा माल पहुँचाने और तैयार वाहनों के लाने ले जाने में काफी दिक्कत आती है। गौरतलब है कि मारुति ने साल 1983 में इसी संयंत्र से भारत में अपनी पहली कार मारुति 800 लॉन्च की थी।
उधर कल बाजार में आयी गिरावट के बीच बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 23.05 रुपये या 0.31% की कमजोरी के साथ 7,513.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,26,973.89 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 9,922.85 रुपये और तलहटी 6,501.65 रुपये के भाव पर रही है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2018)
Add comment