600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए जेके सीमेंट (JK Cement) का क्यूआईपी (QIP) इश्यू सोमवार को खुल गया।
सीमेंट उत्पादक कंपनी क्यूआईपी इश्यू के जरिये पूँजीगत व्यय के लिए संस्थागत निवेशकों से पूँजी जुटायेगी। क्यूआईपी, पूँजी जुटाने का ही एक माध्यम है, जिसमें सूचीबद्ध कंपनी इक्विटी शेयर, परिवर्तनीय डिबेंचर या वारंटों के अलावा इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय कोई भी प्रतिभूति योग्य संस्थागत निवेशकों को बेचती है।
जेके सीमेंट ने क्यूआईपी इश्यू में शेयरों के लिए 732.42 रुपये का भाव तय किया है। इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) जेके सीमेंट के क्यूआईपी इश्यू का प्रबंधन कर रही है, जिसके जरिये जुटायी गयी से कंपनी फैक्ट्रियों का विस्तार करेगी।
जेके सीमेंट से पहले अंतिम क्यूआईपी इश्यू क्वलिटी (Kwality) का रहा था। हालाँकि क्वालिटी का क्यूआईपी इश्यू पर्याप्त निवेशकों को लुभाने में असफल रहा था। इस साल अब तक 24 कंपनियों ने क्यूआईपी इश्यू के जरिये कुल 16,076 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
उधर सोमवार को बीएसई में जेके सीमेंट का शेयर 20.30 रुपये या 2.71% की कमजोरी के साथ 729.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,101.01 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 1,193.95 रुपये और तलहटी 650.00 रुपये के भाव पर रही है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2018)
Add comment