गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के निदेशक मंडल ने 07 जनवरी 2019 को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
दरअसल विलय योजना के तहत गोदरेज इंडस्ट्रीज वोरा सोप्स (Vora Soaps) के शेयरधारकों को शेयर जारी करेगी। वोरा सोप्स के शेयरधारकों की पात्रता का निर्धारण करने के उद्देश्य से कंपनी ने 07 जनवरी को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है।
बता दें कि दोनों कंपनियों के विलय की योजना लागू हो गयी है। गोदरेज इंडस्ट्रीज ने घोषणा की थी कि 24 दिसंबर 2018 को कंपनी द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, मुम्बई के पास ई-फॉर्म आईएनसी-28 जवा करवाने के बाद यह योजना प्रभाव में आ चुकी है। इससे पहले 14 दिसंबर को राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने वोरा सोप्स के गोदरेज इंडस्ट्रीज के साथ विलय को मंजूरी दे दी थी।
उधर बीएसई में गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 516.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 515.80 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 522.45 रुपये और निचला स्तर 505.50 रुपये रहा है। 2 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.45 रुपये या 0.47% की वृद्धि के साथ 518.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,449.94 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 656.90 रुपये तक चढ़ा और 434.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)
Add comment