खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा ग्लोबल, मवाना शुगर्स और मैन इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
सन फार्मा - सहायक कंपनी डीयूएसए फार्मास्यूटिकल्स को पेटेंट उल्लंघन मामले में अमेरिकी अदालत से राहत मिली।
एनटीपीसी - कंपनी को 160 मेगावाट सौर परियोजना में निवेश की मंजूरी मिली।
टाटा ग्लोबल - केयर ने कंपनी की प्रतिभूतियों और ऋण लेने के लिए 715 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों के लिए ए1+ रेटिंग सुनिश्चित की।
फेडर्स इलेक्ट्रिक - संजय चुघ, प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरी ने कंपनी के सेक्रेटरी ऑडिटर पद से इस्तीफा दे दिया।
जेटकिंग इन्फोट्रेन - बोर्ड ने स्वाति गायकवाड़ को अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
विस्ता फार्मा - बोर्ड ने 8,37,720 इक्विटी शेयरों को इतने ही वारंटों के कंवर्जन पर आवंटन को मंजूरी दी।
मवाना शुगर्स - बोर्ड ने मंजू वीरा गुप्ता को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया।
लेशा इंडस्ट्रीज - बोर्ड ने 10 रुपये वाले शेयरों के 1 रुपये वाले शेयरों में विभाजन को मंजूरी दी।
मैन इंडस्ट्रीज - सेबी ने कंपनी के प्रमोटरों पर 10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
शांति गीयर्स - बोर्ड ने 140 रुपये के भाव पर शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)
Add comment