
प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) की सहायक इकाई डीयूएसए फार्मा (DUSA Pharma) को एक पेटेंट उल्लंघन मामले में एक अमेरिकी अदालत से राहत मिल गयी है।
मैसाचुसेट्स में स्थित डीयूएसए को संघीय जिला अदालत ने प्रारंभिक निषेधाज्ञा राहत देते हुए बॉयोफ्रोन्टेरा (Biofrontera), बॉयोफ्रोन्टेरा बायोसाइंस, बॉयोफ्रोन्टेरा फार्मा और बॉयोफ्रोन्टेरा एजीएफ को कंपनी की तकनीक इस्तेमाल करने से रोक दिया है।
इसी साल डीयूएसए ने बॉयोफ्रोन्टेरा के खिलाफ अमेरिकी जिला अदालत में मुकदमा दायर किया था। मुकदमे के जरिये डीयूएसए ने बॉयोफ्रोन्टेरा पर अपनी फोटोडायनामिक थेरेपी पेटेंट के व्यापार गुप्त दुरुपयोग और पेटेंट उल्लंघन का आरोप लगाया था।
दूसरी ओर बीएसई में सन फार्मा का शेयर 414.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 423.25 रुपये पर खुला। मगर तेज शुरुआत के बाद शेयर का रुख नीचे की ओर रहा है। हालाँकि यह हरे निशान में है। करीब साढ़े 12 बजे सन फार्मा के शेयरों में 2.60 रुपये या 0.63% की बढ़ोतरी के साथ 416.60 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 99,953.55 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2018)
Add comment