
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 3,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है। इस खबर से बैंक के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है।
बैंक की सर्वकालिक निदेशकों की समिति ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 30,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी, जिससे बैंक को 3,000 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
आवंटित किये गये डिबेंचरों पर 8.60% की कूपन दर है। बैंक ने इन डिबेंचरो को बीएसई के थोक ऋण बाजार पर सूचीबद्ध किये जाने का प्रस्ताव भी रखा है। बता दें डिबेंचरों को रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने "एएए" और क्रिसिल ने "एएए/स्थिर" रेटिंग जारी की है।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 617.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 622.95 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 628.10 रुपये के शिखर तक चढ़ा है। साढ़े 12 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 7.30 रुपये या 1.18% की वृद्धि के साथ 624.80 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 676.90 रुपये और निचला स्तर 477.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment