देश की तीसरी सबसे पेंट कंपनी कंसाई नेरोलैक पेंट्स (Kansai Nerolac Paints) ने परमा कंस्ट्रक्शन (Perma Construction) का अधिग्रहण कर लिया है।
परमा कंस्ट्रक्शन देश की प्रमुख निर्माण रसायन कंपनियों में से एक है। कंसाई नेरोलैक ने परमा कंस्ट्रक्शन की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 29.1 करोड़ रुपये का सौदा किया है।
कंसाई नेरोलैक अपनी उत्पाद सूची का विस्तार कर रही है और परमा कंस्ट्रक्शन के अधिग्रहण से इसके उत्पाद पोर्टफोलियो में इजाफा होगा। परमा कंस्ट्रक्शन कई तरह के उत्पाद तैयार करती है, जिनमें वॉटर-प्रूफिंग, चिपकने वाले, इपॉक्सी और मिश्रण उत्पाद शामिल हैं। दोनो कंपनियों के बीच हुए सौदे में कंसाई नेरोलैक, परमा कंस्ट्रक्शन के 10 रुपये प्रति वाले 9,90,000 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण करेगी।
उधर बीएसई में कंसाई नेरोलैक का शेयर 479.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 486.25 रुपये पर खुला, जो कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा। अंत में यह 3.60 रुपये या 0.75% की वृद्धि के साथ 483.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,054.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 608.00 रुपये और निचला स्तर 343.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment