
खबरों के अनुसार प्रमुख खनिज कंपनी वेदांत (Vedanta) की अगले तीन वर्षों में 8 अरब डॉलर (करीब 5,594 करोड़ रुपये) के निवेश की है।
इस निवेश के जरिये कंपनी की योजना उत्पादन बढ़ा कर अपनी आमदनी और लाभप्रदता बेहतर बनाने की है।
वेदांत अपनी एल्युमीनियम क्षमता 10 लाख टन और जिंक क्षमता 8 लाख टन बढ़ायेगी। इसके अलावा वेदांत 30 करोड़ डॉलर के निवेश से हाल ही में अधिग्रहित की गयी इलेक्ट्रोस्टील की क्षमता को भी 25 लाख टन तक बढ़ाने की योजना पर काम करेगी।
बता दें कि इस समय भारत की कुल स्टील माँग करीब 30 करोड़ टन है, जबकि देश में सिर्फ 7 करोड़ टन स्टील का उत्पादन हो पा रहा है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में वेदांत का शेयर 3.45 रुपये या 1.76% की वृद्धि के साथ 199.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 74,120.90 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में वेदांत का शेयर 355.70 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 190.05 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 दिसंबर 2018)
Add comment