आज रियल एस्टेट कंपनी कोल्टे-पाटिल (Kolte-Patil) के शेयर में 10% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी के शेयर में तेजी के पीछे मुख्य कारण रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) द्वारा कंपनी की 600 करोड़ रुपये (पहले 300 करोड़ रुपये) की बैंक ऋण सुविधाओं पर अपनी दीर्घकालिक रेटिंग की पुष्टि किया जाना है। रेटिंग एजेंसी ने कंपनी की ऋण सुविधा पर ए+ रेटिंग की फिर से पुष्टि की।
इसके अलावा क्रिसिल ने कोल्टे-पाटिल की ऋण प्रतिभूतियों पर अपना दृष्टिकोण भी सकारात्मक कर दिया है, जो पहले स्थिर था।
दूसरी तरफ बीएसई में कोल्टे-पाटिल का शेयर 239.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 243.45 रुपये पर खुल कर 272.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर भी है। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 24.65 रुपये या 10.29% की मजबूती के साथ 264.15 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2019)
Add comment