खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें सन फार्मा, एनएचपीसी, फ्यूचर एंटरप्राइजेज, रिलायंस कम्युनिकेशंस और लार्सन ऐंड टुब्रो शामिल हैं।
जीएम ब्रेवरीज - तीसरी तिमाही में कंपनी की आमदनी में सालाना आधार पर 6% का इजाफा हुआ, मगर मुनाफा 25% घट गया।
सन फार्मा - कंपनी ने पोला फार्मा के सौदे की लेन-देन पूरी की।
एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस - कंपनी ने विभा पादलकर को एमडी और सीईओ नियुक्त किया।
टोरेंट पावर - कंपनी को ठाणे में 20 वर्षीय ऊर्जा वितरण ठेका प्राप्त हुआ।
एनएचपीसी - एनएचपीसी को पार्बती-3 ऊर्जा इकाई बंद करने पर 30.14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज - फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 750 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - कंपनी ने जियो को स्पेक्ट्रम बिक्री के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र न देने पर अवमानना याचिका दायर की।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी की निर्माण इकाई एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को कुल 1,060 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)
Add comment