
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की अमेरिका में दिसंबर बिक्री साल दर साल आधार पर 24% बढ़ी।
कंपनी ने दिसंबर 2017 में 11,394 वाहनों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 14,079 वाहन बेचे।
इनमें जेगुआर की बिक्री 3,414 इकाई से 1.4% की बढ़त के साथ 3,462 इकाई रही, जबकि लैंड रोवर के 7,980 के मुकाबले 33% अधिक 10,617 वाहन बिके।
दिसंबर में जेगुआर लैंड रोवर की अमेरिकी बिक्री बढ़ने से आज बाजार में टाटा मोटर्स के शेयर को सहारा मिला है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 166.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 168.10 रुपये पर खुला। करीब पौने 11 बजे कंपनी का शेयर 3.65 रुपये या 2.20% की बढ़त के साथ 169.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर टाटा मोटर्स की बाजार पूँजी 49,056.05 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)
Add comment