
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करने के लिए तय तिथि का ऐलान कर दिया है।
आईसीआईसीआई बैंक का निदेशक मंडल बुधवार 30 जनवरी को बैठक करेगा, जिसमें वित्त वर्ष 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही और अप्रैल-दिसंबर नौमाही के नतीजों की घोषणा की जायेगी।
बात दूसरी तिमाही की करें तो बैंक के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 55.84% की गिरावट आयी थी। 2017 की समान तिमाही में 2,058.2 करोड़ रुपये के मुकाबले बैंक का मुनाफा घट कर 908.88 करोड़ रुपये रह गया। वहीं बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 5,709.1 करोड़ रुपये की तुलना में 12.4% की गिरावट के साथ 6,417.5 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.33% रहा, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.19% रहा था।
जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक का प्रोविजन कवरेज अनुपात तिमाही आधार पर 330 आधार अंक सुधर कर 69.4% रहा। इसके अलावा बैंक का कुल पूँजी पर्याप्तता अनुपात आवश्यक 11.03% के मुकाबले 17.84% और टीयर-1 पूँजी पर्याप्तता अनुपात जरूरी 9.03% के मुकाबले 15.38% रहा था।
उधर बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 363.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 361.50 रुपये पर खुला। डेढ़ बजे के करीब 368.55 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में यह 3.25 रुपये या 0.89% की बढ़त के साथ 366.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,36,055.95 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2019)
Add comment