
खबरों के अनुसार घाटे में चल रही जेट एयरवेज (Jet Airways) सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) के साथ 1,500 करोड़ रुपये के अल्पावधि ऋण सौदे के काफी करीब है।
बता दें कि पिछले महीने खबर आयी थी कि विमानन कंपनी और बैंक के बीच 1,500 करोड़ रुपये के ऋण सौदे को लेकर बात चल रही है। इस ऋण के जरिये विमानन कंपनी की योजना कार्यकारी पूँजी जरूरतों और भुगतान दायित्वों को पूरा करने की है, जिनमें पायलटों का वेतन शामिल है।
खबर यह भी आयी थी कि ऋण के लिए जेट एयरटेज की साझेदार और मध्य-पूर्व की प्रमुख विमानन कंपनी इतिहाद, जिसकी जेट एयरवेज में 24% हिस्सेदारी है, गारंटी दे सकती है। पिछली लगातार तीन तिमाहियों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा उठाने वाली जेट एयरवेज पर सितंबर तिमाही के अंत तक करीब 8,052 करोड़ रुपये का ऋण था।
इससे पहले जेट एयरवेज के निदेशक मंडल की बैठक में लागत घटाने के उपायों पर भी विमर्श किया गया था। कंपनी ने पूँजी जुटाने के लिए कई निवेशकों के साथ हिस्सेदारी बेचने को लेकर बात भी की। मगर अभी तक किसी निवेशक के साथ बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।
उधर बीएसई में शुक्रवार को जेट एयरवेज का शेयर 1.70 रुपये या 0.69% की गिरावट के साथ 245.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,784.84 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 883.65 रुपये और निचला स्तर 163.00 रुपये रहा है। बता दें कि पूँजी संकट के कारण पिछले कई महीनों में कंपनी के शेयर में भारी गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2019)
Add comment